uttarpradesh

May 02 2024, 22:54

सदर विधायक अंकूर राज तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ भाजपा का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन

दिलीप उपाध्याय,,संतकबीरनगर- खलीलाबाद ।कृष्णा पैलेस पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया ।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया, वही कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र के पांचो विधानसभाओं से तकरीबन हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में जितनी भीड़ मैरिज हॉल के प्रांगण और हाल में थी, उससे ज्यादा भीड़ रोड पर भी देखी गई सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों को देखकर राज्य मंत्री गदगद हो उठे पूरे भीड़ के लोग अंकुर राज तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर गरीब और मजलूम असहाय व्यक्तियों को उनके घर तक सरकार द्वारा दी जाने वाली हर एक योजना पहुंची है।

चाहे वह आवास योजना हो,आयुष्मान कार्ड योजना हो, शौचालय योजना हो या अन्नपूर्णा योजना के तहत हर किसी को फ्री राशन हो हर एक व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा की अबकी आने वाले 25 तारीख को कमल के निशान पर इतना बटन दबा दे की फिर से केन्द्र में मोदी सरकार की अलख गूंज उठे,वही कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए लोकसभा के पांचो विधानसभाओ में हम अपना परचम लहराएंगे और एक बार पुनः प्रवीण निषाद जी को भारी मतों से जीत दिला कर देश की सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले की कई सड़कों का चौड़ीकरण, रेलवे अंडर पास, रोडवेज, जैसे कई कार्यो को कराकर जनता से किए गए वादों को पूरा किया है, शेष पर कार्य जारी है भारतीय जनता पार्टी की बढ़त को देखते हुए विरोधी हताश है, अबकी बार पुनः प्रवीण निषाद को एक लाख मतों से जीत दिला कर जिले की बागडोर फिर से सौंपेंगे, जब कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने अंकुर राज तिवारी को अपना मसीहा बताते हुए कहा कि आज तक किसी ने भी कार्यकर्ताओं का इतना ख्याल नहीं रखा जितना हमारे वर्तमान विधायक जी रखते हैं।

इसलिए आज हम सभी वादा करते हैं चुनाव में पूरी तरह से कमल का बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से प्रवीण निषाद को चुनाव जीता कर मोदी जी को पुणे प्रधानमंत्री बनाएंगे ! इस अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे, श्याम करण सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, डॉक्टर आलोक सिन्हा, उमेश तिवारी, शिवम शुक्ला, आकाश त्रिपाठी, आंचल गुप्ता, भोलानाथ अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, बनर्जी लाल अग्रहरि, अपना दल के जिला अध्यक्ष रोहित पटेल, पंकज शर्मा, रविंद्र चौधरी, पिंटू चौधरी, भोला पांडे, विनय मिश्रा, उर्मिला त्रिपाठी, दिनेश चतुर्वेदी, कृष्णकांत शर्मा, बागेश तिवारी, शंभू नाथ तिवारी आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 22:50

लाेकसभा चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी व्यस्तता के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। अमित शाह ने अमौसी एयरपोर्ट के निकट होटल हॉलीडे इन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और अवध क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं के साथ अमित शाह ने की चुनावी मंत्रणा

अवध क्षेत्र में लोकसभा की 15 सीटें हैं जहां पर चौथे व पांचवें चरण में मतदान होना है। अमित शाह की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अवध क्षेत्र की 15 में 12 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल की थी।

इसलिए इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती भी भाजपा के समक्ष है। बैठक में अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें और अति आत्मविश्वास से बचें। वहीं नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं के साथ-साथ बूथस्तरीय कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता के साथ संपन्न करायें।

अयोध्या में पीएम मोदी की रोड सभा को लेकर ली जानकारी 

उन्होंने किस लोकसभा में दूसरे प्रदेश के किन नेताओं को कहां भेजा जाय, इस बारे में भी सुझाव लिया। इसके अलावा 05 मई को अयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियों के बारे में भी पूछताछ की गई। वहीं आज अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में भाषण के दौरान उनके केन्द्र में सपा ही रही।बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध कमलेश मिश्रा के अलावा अवध क्षेत्र में आने वाली लोकसभा सीटों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 22:48

जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा : धनंजय सिंह

लखनऊ। बरेली जेल से रिहा होकर नीम करोली बाबा का दर्शन करने के उपरांत गुरुवार को सड़क रास्ते से सूरापुर में विजेठूआ महावीर धाम का दर्शन करने के उपरांत माता शीतला का दर्शन पूजन कर अपने घर पहुंचे। बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि मुझे एक फ़र्ज़ी केस में जेल भेजा गया। 2020 में नमामि गंगे परियोजना के तहत जौनपुर में चल रहे कार्य में घोटाले को मैंने उजागर किया।

सत्य को उजागर करने में मुझे फ़र्ज़ी केस में फंसाया गया

 यह मामला विधान परिषद में भी उठा हुआ था। सत्य को उजागर करने में मुझे फ़र्ज़ी केस में फंसाया गया। जिस तरीके से चुनाव के समय मेरे खिलाफ घेराबंदी की गई थी। मुझे चुनाव से रोकने के लिए ताकि मैं चुनाव न लड़ पाऊं। बसपा ने मेरे पत्नी को यहां से प्रत्यासी बनाया है। इस संघर्ष के दौर में हर वर्ग के लोगों ने मेरा साथ दिया है। हमारे विपक्षियों को लगता है हमारे बाहर रहने से उनको खतरा है। आये दिन फ़र्ज़ी मुकदमे लादे जा रहे हैं। 2002-03 में जब मैं विधायक था तब एक महीने में ही मेरे ऊपर 10-12 मुकदमें दर्ज हुए थे। जनता के मुद्दे को बेबाकी से सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा। इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी सहना पड़े।

सपा के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा पर कसा तंज 

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उसका तो जनता से जुड़ाव ही नहीं है। वह विधान परिषद के सदस्य रहे फिर सीधे मंत्री बन गए और दूसरे जो मुंबई से आये हुए हैं वह केवल शहर की दो तीन किलोमीटर की राजनीति किए हुए हैं। वहीं जौनपुर की बड़ी राजनीति है एक छोर से दूसरे छोर पर 100 किमी का दायरे में घूमेंगे तब राजनीति कुछ समझ आएगा।

अभय सिंह बैठ जाए तो उनका पूरा चिट्ठा दे दूंगा 

उन्होंने कहा कि हाथी का अपना आधार है और जिले की 25 सालों की राजनीति में हाथी से ज्यादा हमारा अपना आधार है। जितना ज्यादा हाथी को हमसे है, उससे ज्यादा हाथी को हमारे समर्थकों से फायदा है। दोनों विपक्षी दल के पार्टी नाम पर जितना लड़ पाएंगें, उतना लड़ पाएंगे उनका कोई अपना आधार नहीं है।विधायक अभय सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि माफियाओं के बारे में मुझसे बात मत करें। उनके बारे में बात करना हो मेरे पास बैठ जाइए, उनका पूरा चिठ्ठा मैं दे दूंगा।

uttarpradesh

May 02 2024, 20:06

गंगा नदी में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के तिर्वा थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव का रहने वाला एक युवक गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के अंतिम संस्कार में गंगा घाट गया था, जहाँ वह गंगा की तेज धार में डूब गया। रेसक्यू टीम को 30 घंटे के बाद भी नहीं मिल सफलता नही मिली, गांव के ग्रामीण परिजनों के साथ गंगाघाट पर डटे हुए है वह वहीं मृतक युवक का शव ना मिलने से आहत परिजनों का हाल बेहाल है। इस दर्दनाक घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के ही एक युवक के अंतिम संस्कार को युवक कन्नौज के मेंहदीघाट गंगा जी गया था, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के गांव धर्मपुर गांव निवासी गोपाल का पुत्र 26 वर्षीय मुकेश उर्फ नन्हू गांव के ग्रामीण बिनोद की मृत्यु के उपरांत उनके अंतिम संस्कार में गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से कन्नौज के मेंहदीघाट गंगा जी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये बुधवार की सुबह गया था।दोपहर 12 बजे के करीब बिनोद के अंतिम संस्कार के उपरांत गांव के ग्रामीण गंगा जी में स्नान को चले गये थे। वहीं मुकेश भी अपने गांव के अन्या साथियों के साथ घाट पर ही गंगा स्नान को पानी में चला गया था।

नहाने के दौरान अचानक गंगा के गहरे पानी में मुकेश डूब गया था।

घटना की जानकारी पर पहले गांव के ग्रामीणों ने मुकेश को बचाने का प्रयास किया था, वहीं असफल होने पर पुलिस और घाट पर रेसक्यू टीम को सूचना दी गई थी।

कल से तलाश में लगे गोताखोर

कल दोपहर से गुरुवार की सायं तक रेसक्यू टीम और गोताखोरों के प्रयास के बाद भी गंगा की जलधारा में समाये मुकेश का कोई पता नहीं चला सका था।उधर दर्दनाक घटना के बाद मुकेश के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट पर ही डटे हुये हैं।बताते चलें कि, उपरोक्त गांव के निवासी मुकेश के पिता की मौत के बाद उनके परिवार में मां के अलावा मुकेश के दो अन्या भाई और तीन बहने हैं।तीन भाइयों में मुकेश बीच का था, और केरल में नौकरी करता था। मुकेश के दो अन्य भाइयों में दिनेश बड़ा और गोविंद छोटा भाई है। पिता की मौत के बाद दोनों भाई लेवरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।वहीं तीन बहनों की शादियां हो चुकी हैं।

शव का नही लगा सुराग

मुकेश की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गंगा जी की जलधारा में समाये मुकेश का शव ना मिलने से परिवार और भी अधिक आहत है।गुरुवार की सायं तक मुकेश की तलाश को लगी रेसक्यू और गोताखोरों की टीम को मुकेश का सुराग नहीं लग सका है, वहीं गांव के ग्रामीण बडी संख्या में घाट पर मौजूद हैं।मुकेश का शव ना मिलने से आहत परिवार लगातार टूट सा रहा है, आखिर वह घर का कमाऊ पूत जो था। मुकेश का शव ना मिलने से आहत परिवार में कोहराम सिलसिला लगातार जारी है। वहीं गांव की ग्रामीण परिवार को धैर्य बधा रहे हैं।

uttarpradesh

May 02 2024, 19:56

गाली देने से मना करने पर कर दी पिटाई

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बा क्षेत्र के चिकन वाली गली निवासी कैलाश चंद बाथम रीना देवी बाथम एवं रामवीर बाथम को मोहल्ले के ही दबंग राम प्रकाश दिनेश कुमार एवं उर्फ करू पुत्र महादेव बिना बजह कैलाश के परिजनों को गाली दे रहे थे मना करने पर उक्त दबंगों ने लाठी डंडा ईद पत्थर से जमकर मारा पीटा ।

जिससे कैलाश चंद का सिर फट गया रीना देवी पत्नी इंद्रपाल पर सर फट गया हाथ फट गया एवं कंधे में गंभीर चोटें आई तथा भाई रामवीर के भी कंधे में काफी चोट आई जिनको डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा गया हालत गंभीर होने पर रीना देवी पत्नी इंद्रपाल को लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया l रीना देवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है l

uttarpradesh

May 02 2024, 19:39

एमएलसी व डॉन बृजेश सिंह ने सपत्नीक विन्ध्यवासिनी दरबार में टेका मत्था

विन्ध्याचल, मीरजापुर। पूर्वांचल के चर्चित माफिया डॉन व एमएलसी बृजेश सिंह ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह के साथ मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेका। गुरुवार की शाम छह बजे के करीब बृजेश सिंह ने अपनी अर्धांगिनी के साथ विधिवत मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन किया। 

अपने लाव लश्कर के साथ माफिया डॉन अपने तीर्थपुरोहित हनुमानदत्त पाठक के निज निवास पर पहुंचे जहां से पूजन सामग्री इत्यादि लेकर मां के चरणों में श्रद्धा की चुनरी भेंट की है। दर्शन-पूजन के समय राजन पाठक भी मौजूद रहे। उनके आने की भनक लगते ही मंदिर के आस पास मौजूद लोगों में कौतूहल व्याप्त हो गया था। काफी लोग उन्हें देखने के लिए एकत्र भी हो गए थे।

uttarpradesh

May 02 2024, 19:38

मण्डल व जनपद में सर्वाधिक गेहूं खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को मण्डलायुक्त ने किया सम्मानित

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने आयुक्त सभागार कार्यालय में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 के तृतीय सप्ताह में सर्वाधिक साप्ताहिक गेहूं खरीद करने वाले 2 तथा 21 अप्रैल तक सर्वाधिक संचयी खरीद करने वाले 1 केन्द्र प्रभारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 

मण्डलायुक्त ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूं खरीद में प्रगति लाने के लिए साप्ताहिक रूप से संभाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने दिनांक 21 अप्रैल 2024 तक मण्डल में सर्वाधिक संचयी खरीद के लिए नारायण दूबे, खाद्य विभाग के केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, जनपद मीरजापुर, 14 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद करने वाले प्रभारी नारायण दूबे, खाद्य विभाग, केन्द्र प्रभारी हलिया प्रथम, रंजीत कुमार सिंह, पीसीएफ केन्द्र प्रभारी, साधन सहकारी समिति, लालगंज, जनपद को सम्मानित किया।

 कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी मीरजापुर द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अप्रैल के अंतिम सप्ताह का पुरस्कार मई माह के प्रथम सप्ताह में गेहूं खरीद के आंकड़ों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को बधाई देते हुये कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी अपने दैनिक लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक विन्ध्याचल संभाग प्रभाकान्त द्विवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी धंनजय सिंह सहित क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।

uttarpradesh

May 02 2024, 19:37

लोकसभा चुनाव को लेकर कन्नौज में टेंपो पर पकड़ा गया लाखों का कैश, एक हिरासत में, पुलिस और उड़नदस्ता टीम को संदेह, चुनाव में खपाने को ले जाया जा र

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज लोकसभा चुनाव को चौथे चरण में 13 मई को मतदान है, ऐसे में मतदान की तिथि नजदीक आते ही जिले में नकदी पकड़े जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ताज़ा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालाबाद का है जहां बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष के भाई संतोष गुप्ता के पास से एक टैम्पो में नकदी बरामदगी को लेकर पुलिस ने पूंछतांछ शुरु कर दी है।

 

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद के निकट एक आटो से चुनावी उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने लाखों रुपए का कैश बरामद किया है। पकड़ी गई रकम के साथ जो शख्स पकड़ा गया है, उसका नाम नगर पालिका अध्यक्ष के भाई बीजेपी नेता संतोष गुप्ता के रूप में सामने आया है।

लाखों की रकम कहां ले जाई जा रही थी, निजी कार्य से या फिर चुनाव में खपाने के लिये, इसको लेकर फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त रकम अपनी सुपुर्दगी में ले ली है और उपरोक्त युवक को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले की जसोदा पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

ऑटो में सवार था बीजेपी नेता का भाई

इसी दौरान एक आटो जिसका नंबर यूपी 74 टी 9699 आता दिखाई दिया। इस टेंपो पर नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता के भाई संतोष गुप्ता भी सवार थे।

संदेह के आधार पर चुनावी समर में उड़नदस्ता और पुलिस टीम ने टेंपो को रोका तो गाडी से 4,81,200रुपए की नकदी एक झोले से बरामद की गई। व्यापारी संतोष गुप्ता से पुलिस द्वारा पूंछतांछ पर जब कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने व्यापारी को नकदी समेत अपनी हिरासत में ले लिया।फिलहाल पुलिस व्यापारी और बीजेपी नेता के भाई से पूंछतांछ कर रही है।

ऑटो में जा रही नकदी हुई बरामद, आचार सहिता का हुआ उल्लंघन

उपरोक्त नकदी जिस आटो पर ले जाई जा रही थी, वह कन्नौज से गुरसहायगंज की ओर जा रहा था। जिसे पुलिस ने पांडेयपुर्वा के पास दाना पानी होटल के पास से पकड़ा है।आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पकड़ी गई नकदी चुनाव में उपयोग करने के लिये ले जाई जा रही थी, या निजी कार्य से, यह तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जांच की बाद ही मामले की सही तस्वीर सामने आ पायेगी।

uttarpradesh

May 02 2024, 17:43

बृजभूषण की शरण में भाजपा, करण भूषण सिंह कैसरगंज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को मिला टिकट

लखनऊ। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी को बृजभूषण सिंह की शरण लेनी ही पड़ी। भाजपा को कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के विकल्प के तौर पर कोई प्रत्याशी नहीं मिला। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी को बृजभूषण सिंह के बेटे करनभूषण सिंह को लोकसभा का टिकट देना पड़ा। वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है। 

गुरूवार को भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से जारी सूची में करनभूषण सिंह को कैसरगंज से लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा की गयी। करण भूषण सिंह 03 मई को कैसरगंज से नामांकन दाखिल करेंगे। उनके समर्थकों ने उनके नाम से चार सेट में पर्चा खरीद लिया है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 03 मई है। इसलिए वह कल नामांकन करेंगे।

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद भाजपा की देशभर में फजीहत भी हुई। इसके बाद से यह आशंका जताई जा रही थी कि बृजभूषण सिंह को भाजपा लोकसभा का टिकट नहीं देगी। बृजभूषण सिंह का कैसरगंज लोकसभा के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी प्रभाव है। वह गोण्डा से भी सांसद रह चुके हैं। उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोण्डा सदर विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं। अब उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। करण भूषण सिंह ने विदेश से पढ़ाई की है। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं।

बृजभूषण सिंह को पहले ही मिला था आश्वासन

भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से बृजभूषण शरण सिंह को यह आश्वासन मिला था कि टिकट नहीं काटा जायेगा। इसलिए वह अपनी रणनीति के अनुसार चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि पहले भी भाजपा की ओर से उनके स्थान पर परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट देने की बात हुई थी लेकिन बृजभूषण सिंह ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।

uttarpradesh

May 02 2024, 17:22

बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया

नवाबगंज (गोंडा)। देशभर में चर्चा का विषय बनी कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। करण भूषण सिंह कल अपना नामांकन करेंगे। फिलहाल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक उन्हें बीजेपी पार्टी कार्यालय से फॉर्म ए और बी दे दिया गया है। जबकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं है।

 कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे और कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण भूषण सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर है। उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। एक वीडियो में बृजभूषण सिंह की मौजूदगी में करण भूषण सिंह और सांसद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और करनभूषण सिंह अपने पिता का चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले बृजभूषण सिंह के बेटे सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने करण भूषण को टिकट मिलने की जानकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को भी दी थी।

बताया जाता है कि बेटे को टिकट मिलने की जानकारी बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने समर्थकों को दिया है। उन्होंने समर्थकों से क्षेत्र में जाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह कल 11 बजे अपना नामांकन भाजपा के नेताओ साथ करेंगे। फिलहाल आधिकारिक तौर पर अभी कोई लिस्ट सामने नहीं आई है। जबकि जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि करण भूषण सिंह ने भाजपा से चार सेट फॉर्म खरीदा है।।फिलहाल पैतृक गांव विश्वनोहरपुर मे समर्थकों की भीड करनभूषण सिंह की नयी पारी की बधाई दे रही है वही तमाम वाटसप ग्रुपों पर भी करनभूषण सिंह की बधाई चल रही है ।

बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर थोडी देर पहले एक लिस्ट जारी कर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है करनभूषण के आने की सूचना के बाद से लोगों मे खुशी का माहौल है।बधाई देने वालों मे तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय रमापति शास्त्री वेदप्रकाश दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूर्यलाल दुबे राजेश गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव बालापुर प्रधान रिशू श्रीवास्तव कनकपुर विपिन सिह गौरीया रंजीत लिदेहना ग्रंट गिरधारी पप्पू सागर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भाजपा नेता अवधेश सिंह राकेश यादव डा संजय दुबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव जितेंद्र तिवारी राजाराम यादव मनीष पाठक कुलदीप सिंह लालजी सिंह रवि सिंह राहुल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ।